मध्य प्रदेश में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 12 आईएएस के तबादले, संजय दुबे को फिर बड़ी जिम्मेदारी
Wednesday, 21 August 2024 11:19 PM adminNo comments
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने अपने आठ महीने के कार्यकाल में एकबार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है और दर्जनभर आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इसमें तीन दिन पहले हुए तबादलों से प्रभावित अधिकारियों को फिर शामिल करते हुए नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के मुखिया को बदल दिया गया है। पढ़िये रिपोर्ट।
राज्य शासन ने बुधवार की रात को दर्जनभर आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं जिसमें करीब दो सप्ताह पहले गृह विभाग से हटाए गए प्रमुख सचिव संजय दुबे से महत्वपूर्ण विभाग लेकर छोटे विभाग विज्ञान और प्रौद्योगिकी सौंपा गया था। अब फिर वे बड़ी जिम्मेदारी वाले विभाग सामान्य प्रशासन के मुखिया बनाए दिए गए हैं तो मोहन सरकार के आने के बाद काफी समय तक बिना काम के बैठाए गए अपर सचिव मनीष सिंह को फिर हाउसिंग बोर्ड जैसी जिम्मेदारी दी गई है। मनीष सिंह अभी रजिस्ट्रार मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता प्रतितोषण विवाद आयोग के रूप में पदस्थ थे। उनके हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त बनने के बाद चंद्रमौली शुक्ला से यह अतिरिक्त जिम्मेदारी वापस ले ली गई है।
मनीष रस्तोगी फिर वित्त विभाग में मनीष रस्तोगी सामान्य प्रशासन विभाग के साथ मुख्य सचिव कार्यालय, जेल जैसी जिम्मेदारी संभाल रहे थे लेकिन अब सरकार ने उनसे यह जिम्मेदारियां लेकर वित्त विभाग का मुखिया बना दिया गया है। रस्तोगी पहले भी वित्त विभाग में रह चुके हैं। जेल की अतिरिक्त जिम्मेदारी अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा गृह विभाग के साथ संभालेंगे। इसी तरह टी इलैयाराजा मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ मुख्यमंत्री के साथ भी संबद्ध किए गए हैं। इनके अलावा अन्य कुछ अधिकारियों को भी तबादलों से नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
कंस्ट्रक्शन साइट्स पर काम करने वाले मजदूरों और उनके परिवार के जीवन व बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने; उन्हें उनके अधिकारों से अवगत कराने के प्रयासों में 'मध्यप्रदेश श्रम विभाग' के अधीन 'मध्यप्र - 01/12/2025
सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने सोमवार को मंत्रालय में मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम के एचआर विशेषज्ञ डॉ. आर. बाला सुब्रमण्यम (बालू) तथा सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वप - 01/12/2025
Leave a Reply