Warning: mysqli_real_connect(): Headers and client library minor version mismatch. Headers:100311 Library:30121 in /home/khabar/domains/khabarsabki.com/public_html/wp-includes/class-wpdb.php on line 2035
खबरसबकी . कॉम : : https://khabarsabki.com Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today Mon, 18 Mar 2024 14:25:09 +0000 en-US hourly 1 कांग्रेस के अपने अपनों की टोली से अपने साथ छोड़ रहे, कमलनाथ के एक और करीबी भाजपा में गए https://khabarsabki.com/another-close-aide-of-kamal-nath-is-leaving-congresss-close-ones-and-joined-bjp/ https://khabarsabki.com/another-close-aide-of-kamal-nath-is-leaving-congresss-close-ones-and-joined-bjp/#respond Mon, 18 Mar 2024 14:24:36 +0000 https://khabarsabki.com/?p=76589 मध्य प्रदेश में कांग्रेस की विधानसभा चुनाव में करारी हार और विधानसभा चुनाव में हारे प्रत्याशी जीतू पटवारी को युवा नेतृत्व के रूप में कमान सौंपे जाने के बाद पार्टी में भगदड़ से मच गई है। गुटों में बंटी पार्टी के अपनों के अपने भाजपा में जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है और सोमवार को कमलनाथ के भरोसेमंद नेता सैयद जाफर के साथ कई लोग कांग्रेस छोड़कर भाजपा में पहुंच गए हैं। पढ़िये रिपोर्ट।

मध्य प्रदेश कांग्रेस को विधानसभा चुनाव 2023 में जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा है जिसके चलते पार्टी को एकबार फिर प्रदेश में सत्ता से दूर रहना पड़ा है। इस हार के बाद पार्टी हाईकमान की प्रदेश नेतृत्व से ऐसी नाराजगी देखने को मिली कि प्रदेश नेतृत्व की कमान चार दशकों से पार्टी के लिए केंद्र में संकटमोचक की भूमिका निभाते रहे कमलनाथ को हटाकर युवा नेतृत्व को कमान सौंप दी गई। युवा नेतृत्व में हाईकमान ने विधानसभा चुनाव 2023 में हारे हुए नेता को यह जिम्मेदारी दे दी लेकिन हाईकमान का यह फैसला अब गली की हड्डी बन गया है। गुटों में बंटी प्रदेश कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद दूसरे प्रमुख गुट के प्रमुख माने जाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ही भाजपा की गोद में जाकर बैठ गए।
अपनों के अपने छोड़ रहे साथ
प्रदेश कांग्रेस के गुटों में से एक कमलनाथ के समर्थकों के जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। कमलनाथ के समर्थकों में से पहले जबलपुर के महापौर जगतबहादुर व मनोज सेठ अन्य वरिष्ठ नेता भाजपा में चले गए थे तो इसके बाद छिंदवाड़ा के करीब आधा दर्जन पार्षदों ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में ज्वाइनिंग की थी। इस सिलसिले की अगली कड़ी में सागर के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे ने कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा का साथ ले लिया था। सोमवार को इस कड़ी में कमलनाथ के भरोसेमंद युवा नेता और छिंदवाड़ा के उनके कामकाज की मॉनीटरिंग करने वाले सैयद जाफर ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ले ली।
लोकसभा चुनाव की पैनल में शामिल नेता भी भाग रहे
कांग्रेस में मची भगदड़ में ऐसे नेता भी शामिल हैं जिनके नाम लोकसभा चुनाव में संभावित प्रत्याशी के लिए तैयार हो रही पैनल में भी रहे हैं। भोपाल लोकसभा से कांग्रेस की पैनल में कैलाश मिश्रा का नाम था तो इंदौर लोकसभा में कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी में पूर्व विधायक संजय शुक्ला का नाम था। इसी तरह सुरेश पचौरी जैसे वरिष्ठ नेताओं को भी हाईकमान चुनाव लड़ाने के लिए एक रणनीति तैयार कर रही थी। मगर ये सभी नेता आज कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

]]>
https://khabarsabki.com/another-close-aide-of-kamal-nath-is-leaving-congresss-close-ones-and-joined-bjp/feed/ 0
अफ्रीकी चीता गामिनी ने छह शावकों को जन्म दिया https://khabarsabki.com/african-cheetah-gamini-gives-birth-to-six-cubs/ https://khabarsabki.com/african-cheetah-gamini-gives-birth-to-six-cubs/#respond Mon, 18 Mar 2024 08:12:32 +0000 https://khabarsabki.com/?p=76582 दक्षिण अफ्रीकी मादा चीता गामिनी ने छह शावकों को जन्म दिया है। इस खबर को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्विटर पर फोटो शेयर करने के साथ दी है।

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से आई मादा चीता गामिनी ने शावकों को जन्म दिया है। पहली बार किसी मादा चीता ने छह शावकों को जन्म दिया है। पहले यह जानकारी थी कि गामिनी ने पांच शावकों को जन्म दिया है लेकिन केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने फोटो शेयर कर छह शावकों के जन्म की पुष्टि की है।

]]>
https://khabarsabki.com/african-cheetah-gamini-gives-birth-to-six-cubs/feed/ 0
चुनाव में उतरते ही मतदाताओं के बीच सीधे पहुंचने लगे नेता, सिंधिया-नकुलनाथ के देखिये अंदाज https://khabarsabki.com/elections-leaders-started-reaching-out-directly-to-the-voters-see-the-style-of-scindia-nakulnath/ https://khabarsabki.com/elections-leaders-started-reaching-out-directly-to-the-voters-see-the-style-of-scindia-nakulnath/#respond Sun, 17 Mar 2024 12:54:13 +0000 https://khabarsabki.com/?p=76574 लोकसभा चुनाव में उतरे हाई प्रोफाइल नेता अब सीधे मतदाताओं के बीच पहुंचने लगे हैं। राज्यसभा सदस्य केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सांसद पुत्र नकुलनाथ के अलग-अलग अंदाज के वीडियो वायरल हुए हैं जिनमें मतदाताओं का समर्थन पाने के लिए इन नेताओं के ये अनोखे अंदाज दिखाई दिए। पढ़िये रिपोर्ट।

लोकसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही नेताओं के मतदाताओं का समर्थन पाने के लिए उनके बीच पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। मगर प्रदेश की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीटों गुना-शिवपुरी और छिंदवाड़ा पर सबकी नजर है। केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना-शिवपुरी से भाजपा के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं तो छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ कांग्रेस के प्रत्याशी हैं और वे अभी इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
सिंधिया ने मतदाताओं को गले लगा रहे तो अपना बता रहे
सिंधिया अपने लोकसभा क्षेत्र गुना-शिवपुरी में इन दिनों काफी तेजी से चुनाव प्रचार में लगे हैं। ब्राह्मण समाज के बीच पहुंचकर उन्होंने मोदी के 400 पार के नारे के लिए समर्थन मांगा तो पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों ने जब उनके काफिले को रोककर समस्या बताई तो उन्होंने अपनत्व का आभास कराने कहा मैं आपके साथ हूं और इसी तरह एक महिला मतदाता अपने बेटे के कैंसर के इलाज के लिए पहुंची तो एम्स के डॉक्टरों को फोन कर उन्होंने इलाज के लिए बोला। यह तीनों अलग-अलग अंदाज सिंधिया के लोगों के बीच वायरल वीडियो से पहुंचे हैं।
आदिवासियों के पारंपरिक संगीत में नकुल का अंदाज
सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं और अपने पिता की राजनीतिक विरासत संभाल रहे हैं। इस बार चुनाव में भाजपा की चुनौती को देखते हुए कमलनाथ यहां मतदाताओं से सीधे अपील करते नजर आ रहे हैं तो उनके पुत्र नकुलनाथ ने आदिवासियों को अपनत्व बताने के लिए उनके बीच पहुंचकर उनके पारंपरिक संगीत में ढपली गले में लटकाकर बजाया तो यह वीडियो भी जमकर वायरल हुआ है।

]]>
https://khabarsabki.com/elections-leaders-started-reaching-out-directly-to-the-voters-see-the-style-of-scindia-nakulnath/feed/ 0
मध्य प्रदेश में चार चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान, भोपाल में तीसरे चरण में मतदान https://khabarsabki.com/voting-for-lok-sabha-elections-in-four-phases-in-madhya-pradesh-voting-in-fourth-phase-in-bhopal/ https://khabarsabki.com/voting-for-lok-sabha-elections-in-four-phases-in-madhya-pradesh-voting-in-fourth-phase-in-bhopal/#respond Sat, 16 Mar 2024 11:11:26 +0000 https://khabarsabki.com/?p=76568 भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव को सात चरणों में चुनाव कराने का ऐलान किया है जिसमें से मध्य प्रदेश में चार चरणों में चुनाव होंगे। मध्य प्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा और चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा। पढ़िये रिपोर्ट।

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरणों में होने वाले हैं जिसकी घोषणा मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में की। पत्रकार वार्ता में यह ऐलान किया जिसमें बताया गया कि देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। सभी चरणों के लिए मतगणना चार जून होगी। पत्रकार वार्ता में 543 लोकसभा सीटों के चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी गई है जिसमे बताया गया कि मणिपुर की एक लोकसभा सीट के लिए मतदान दो चरण में होगा।
मध्य प्रदेश में चार चरण में मतदान
मध्य प्रदेश में पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में मतदान होगा। पहले चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा में 20 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करने की शुरुआत होगी जो 27 मार्च तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। 30 मार्च को नाम वापसी होगी और इस चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। दूसरे चरण में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद व बैतूल में 28 मार्च से चार अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल होंगे और 8 अप्रैल को नाम वापसी होगी। दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल होगा। तीसरे चरण में मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ में 12 से 19 अप्रैल तक नामांकन पर्चे भरे जाएंगे और 22 अप्रैल को नाम वापसी होगी। सात मई को तीसरे चरण का मतदान होगा। चौथे चरण में देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन व खंडवा में 18 से 25 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे और 29 अप्रैल को नाम वापसी का तारीख तय की गई है। चौथे तरण में मध्य प्रदेश में 13 मई को मतदान होगा।

]]>
https://khabarsabki.com/voting-for-lok-sabha-elections-in-four-phases-in-madhya-pradesh-voting-in-fourth-phase-in-bhopal/feed/ 0
मध्य प्रदेश के नए लोकायुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह होंगे https://khabarsabki.com/%e0%a4%ae%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%8f-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%95/ https://khabarsabki.com/%e0%a4%ae%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%8f-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%95/#respond Sat, 09 Mar 2024 19:40:03 +0000 https://khabarsabki.com/?p=76563 लोकायुक्त की विशेष पुलिस स्थापना के पूर्व डीजी कैलाश मकवाना सीआर लिखे जाने से मामले में विवादों में घिरे जस्टिस एनके गुप्ता की जगह नए लोकायुक्त की नियुक्ति राज्य शासन ने कर दी है . मध्य प्रदेश के नए लोकायुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह होंगे.

जस्टिस सत्येंद्र कुमार सिंह वाराणसी मैं जन्मे हैं और उत्तर प्रदेश से कानून की पढ़ाई पूरी करने के बाद मध्य प्रदेश में न्यायिक सेवा में आए. जस्टिस सत्येंद्र कुमार सिंह उज्जैन में भी न्यायाधीश रहे और मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जज के रूप में काम किया है. जस्टिस सत्येंद्र कुमार सिंह मौजूदा लोकायुक्त एनके गुप्ता की जगह लेंगे जो अक्टूबर 2018 में शिवराज सरकार द्वारा लोकायुक्त नियुक्त किए गए थे और उनका कार्यकाल अक्टूबर 2030 में समाप्त हो गया था लेकिन नए लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं होने के कारण उनकी सेवाएं लगातार लोकायुक्त के रूप में राज्य शासन द्वारा ली जा रही थी. जस्टिस सत्येंद्र कुमार सिंह कल शपथ ग्रहण एक या दो दिन में होने की संभावना है और उनके शपथ लेने की बात जस्टिस एंड की गुप्ता का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा.
गौरतलब है कि जस्टिस गुप्ता का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनकी लोकायुक्त विशेष पुलिस स्थापना के डीजी रहे कैलाश मकवाना के साथ मतभेदों के चलते गोपनीय चरित्रावली लिखे जाने पर टकराव की स्थिति बन गई थी क्योंकि जस्टिस गुप्ता ने मकवाना को 10 में से पांच नंबर देकर उनकी गोपनीय चरित्रावली बिगाड़ दी थी. इसके बाद मकवाना की गोपनीय चरित्र वाली मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 10 में से 10 अंक देकर सुधार दी थी लेकिन इसके बाद भी जस्टिस गुप्ता ने इस पर आपत्ति जताते हुए राज्य शासन को अपनी नाराजगी जताई थी. इसी घटनाक्रम के बाद नए लोकायुक्त की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं.

]]>
https://khabarsabki.com/%e0%a4%ae%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%8f-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%95/feed/ 0
मध्यप्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका, कमलनाथ तो नहीं गए पचौरी जरूर भाजपा में शामिल https://khabarsabki.com/%e0%a4%ae%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8/ https://khabarsabki.com/%e0%a4%ae%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8/#respond Sat, 09 Mar 2024 06:34:25 +0000 https://khabarsabki.com/?p=76558 मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव २०२४ के पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी पूर्व विधायक संजय शर्मा संजय शुक्ला पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी आदि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं के बीच कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी उनके समर्थक पूर्व विधायक संजय शर्मा संजय शुक्ला पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी भोपाल शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नगर निगम भोपाल के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मिश्रा पूर्व विधायक विशाल पटेल पूर्व विधायक अर्जुन पलिया और उनके कई समर्थक कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं. गौरतलाप है कि कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की खबरों को लेकर करीब एक सप्ताह तक पिछले महीने चर्चाएं चली थी और इन चर्चाओं को कमलनाथ ने मीडिया की खबरें बात कर

खंडन कर दिया था और उसके बाद राहुल गांधी की न्याय यात्रा शुरू हुई जिसमें कमलनाथ आगे आगे चले मगर सुरेश पचौरी को इससे दूर रखा गया.
पचौरी को नोटिस की चर्चा
बताया जाता है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी का भोपाल में सरकारी बंगला खाली करने के लिए नोटिस जारी हुआ था जो ७ मार्च पचोरी द्वारा कांग्रेस से इस्तीफा देने के पत्र के बाद निरस्त कर दिया गया. गौरतलब है कि पचौरी कांग्रेस के एक बड़े समरथ को की टीम के साथ पार्टी में सक्रिय रहे हैं और उन्होंने अपने समर्थकों को कई बार विधानसभा के टिकट और नगर निगम की टिकट सहित संगठन में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दिलाई थी. पचौरी का कांग्रेस में एक अलग समर्थकों का समूह था जिसके कारण उनके विरोधी दिग्विजय सिंह और कांग्रेस में रहते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया से कई बार अनबन की स्थिति भी बनी. कहां यह भी जा रहा है कि पचौरी के और भी कई समर्थक आने वाले कुछ दिनों में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जा सकते हैं.
कई नाम लोकसभा टिकट के पैनल में थे
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस के टिकट के लिए बनाए गए फाइनल में तो चोरी समर्थकों के नाम भी थे जिन में भोपाल से कैलाश मिश्रा इंदौर से संजय शुक्ला होशंगाबाद से संजय शर्मा के नाम प्रमुख है.

]]>
https://khabarsabki.com/%e0%a4%ae%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8/feed/ 0
भोपाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस में पैनल में कैलाश, पीसी-जीपी, फिर भी दौड़ में और कई नाम https://khabarsabki.com/kailash-pc-gp-in-panel-in-congress-for-bhopal-lok-sabha-seat-many-more-names-still-in-race/ https://khabarsabki.com/kailash-pc-gp-in-panel-in-congress-for-bhopal-lok-sabha-seat-many-more-names-still-in-race/#respond Fri, 08 Mar 2024 06:55:34 +0000 https://khabarsabki.com/?p=76554 मध्य प्रदेश में लोकसभा की भोपाल सीट पर भाजपा के प्रत्याशी पूर्व महापौर आलोक शर्मा के सामने कांग्रेस अब तक कोई नाम तय नहीं कर पाई है लेकिन सूत्र बताते हैं कि पैनल में पीसी शर्मा, जीपी माली और कैलाश मिश्रा के नाम हैं। मगर प्रत्याशी का ऐलान नहीं होने की वजह से कई नेता हाईकमान तक अपने दावेदारी पहुंचाने के लिए कई तरह की जुगत लगा रहे हैं। पढ़िये रिपोर्ट।

भोपाल लोकसभा सीट पर अब तक हुए 17 चुनाव में से कांग्रेस को केवल पांच बार जीत मिली है और आखिरी बार कांग्रेस के केएन प्रधान ने 1984 में यहां से लोकसभा चुनाव जीता था। इसके बाद से आज तक भाजपा का कब्जा है। यहां अब तक की सबसे बड़ी जीत आलोक संजर की रही है जो करीब तीन लाख 74 हजार वोटों की थी। पिछली बार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से लगभग तीन लाख 68 हजार मतों से हारे थे। लोकसभा चुनावों के परिणामों को देखकर यह सीट भाजपा का गढ़ कही जा सकती है जिसके कारण 2024 में कांग्रेस के सामने प्रत्याशी चयन मुश्किल भरा लग रहा है।
तीन नाम की पैनल
सूत्रों के मुताबिक भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस की तीन नाम की पैनल बनाई गई है जिसमें सबसे बड़े अंतर से लोकसभा चुनाव हार चुके पीसी शर्मा का नाम प्रमुख है। शर्मा दो बार विधायक रहे हैं और कमलनाथ सरकार में मंत्री भी रहे थे। 2023 में विधानसभा चुनाव हार गए थे। दूसरा नाम पूर्व जिला शहर अध्यक्ष कैलाश मिश्रा का है जो नगर निगम के अध्यक्ष भी रहे हैं। तीसरा नाम डिप्टी कलेक्टर से रिटायर हुए प्रशासनिक अधिकारी जीपी माली का है। माली भोपाल के ही रहने वाले हैं और लगभग पूरी सरकारी नौकरी भोपाल जिले में बितायी है।
कई और भी दावेदार दौड़ में
बताया जाता है कि तीन नामों की पैनल के बाद भी कई ऐसे दावेदार हैं जिनको अभी भी आस है। उन्होंने कई राष्ट्रीय नेताओं व स्थानीय समीकरणों के आधार पर प्रदेश के बड़े नेताओं के माध्यम से दावेदारी पेश की है। इनमें प्रमुख नाम दीपचंद यादव, श्याममोहन श्रीवास्तव, ऋचा गोस्वामी, जितेंद्र सिंह बघेल हैं। दीपचंद यादव पूर्व महापौर रहे हैं और एक बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं तो श्याममोहन श्रीवास्तव पूर्व सैन्य अधिकारी हैं। ऋचा गोस्वामी कांग्रेस के धर्म प्रकोष्ठ की अध्यक्ष हैं और कथावाचक हैं। चुनाव की तैयारियों के लिए उन्होंने भोपाल की विधानसभाओं में करीब आधा दर्जन से ज्यादा कथाएं की हैं। जितेंद्र सिंह बघेल कोलार रोड के रहने वाले हैं और प्रदेश प्रभारी रहे दीपक बावरिया के निकट रहे थे।

]]>
https://khabarsabki.com/kailash-pc-gp-in-panel-in-congress-for-bhopal-lok-sabha-seat-many-more-names-still-in-race/feed/ 0
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर रतजगा, रात ढाई बजे से दर्शन शुरू https://khabarsabki.com/night-vigil-on-mahashivratri-in-mahakaleshwar-temple-of-ujjain-darshan-starts-at-mid-night/ https://khabarsabki.com/night-vigil-on-mahashivratri-in-mahakaleshwar-temple-of-ujjain-darshan-starts-at-mid-night/#respond Thu, 07 Mar 2024 19:35:18 +0000 https://khabarsabki.com/?p=76546 महाशिवरात्रि पर्व पर महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में गुरुवार-शुक्रवार की रात से ही दर्शन शुरू कर दिए गए थे और रात ढाई बजे से भक्तगणों के लिए महाकाल के दर्शन के लिए मंदिर के पट खोल दिए गए। मंदिर में दर्शन से लेकर भक्तों की गाड़ियों की पार्किंग और अन्य सुविधाओं का पूरा इंतजाम किया गया था। पढ़िये कहां क्या-क्या किए गए प्रबंध।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में आगंतुक श्रद्धालुओं के सरल-सुलभ दर्शन की व्यवस्था हेतु नृसिंह घाट तिराहे पर स्थित गंगोत्री गार्डन से मंदिर में प्रवेश हेतु द्वार निर्धारित किया गया है। आगंतुक समस्त श्रद्धालु उक्त द्वार से प्रवेश कर चारधाम मंदिर पानी की टंकी वाले मार्ग से त्रिवेणी संग्रहालय की ओर – त्रिवेणी संग्रहालय नंदी मण्डपम् महाकाल महालोक – मानसरोवर भवन में प्रवेश कर फेसेलिटी सेंटर 01 – नवीन टनल कार्तिक मण्डपम् – गणेश मण्डपम् से बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। दर्शन उपरांत आपातकालीन निर्गम द्वार बड़ा गणेश मंदिर हरसिद्धि चौराहा झालरिया मठ के रास्ते बाहर की ओर प्रस्थान करेंगे।

पार्किंग व्यवस्था
श्री महाकालेश्वर मंदिर में आगंतुक श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से उज्जैन शहर में चारों ओर से आने बाले मागों के चयनित स्थानों पर अस्थाई रूप से बाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिनका विवरण निम्नानुसार है
मुख्य पार्किंग व्यवस्था:-
A/ कर्कराज पार्किंग (समस्त वाहनों के लिए)
इंदौर रोड से आने वाहनों की पार्किंग व्यवस्थाः-

  1. रूद्राक्ष होटल के दाहिनी ओर पार्किंग व्यवस्था ( शनि मंदिर)
  2. प्रशांति धाम पार्किंग
  3. हरिफाटक ब्रिज के नीचे हाट बाजार
  4. मेघदूत पार्किंग (मन्नत गार्डन)
    देवास, मक्सी, आगर रोड से आने वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
  5. प्रशांति धाम पार्किंग
    बड़नगर, नागदा रोड़ से आने वाहनों की पार्किंग व्यवस्था :-
  6. मुल्लापुरा पार्किंग (थान उपार्जन केन्द्र)
  7. कार्तिक मेला मैदान पार्किंग
  8. आदिनाथ जैन पार्किंग (बड़नगर रोड़)
  9. उदासिन अखाड़ा/निर्मोही अखाड़ा (बड़नगर रोड़)
    उक्त स्थापित की गई वाहन पार्किंग से श्रद्धालु मंदिर के प्रवेश द्वार पर सरलता से आवागमन कर सके,इस हेतु 100 बसे स्थापित वाहन पार्किंग से मंदिर के प्रवेश द्वार तक निःशुल्क चलाई जावेगी, जिससे श्रद्धालु पार्किंग स्थल से मंदिर के प्रवेश तक सरलता से आवागमन कर सकेंगे। उक्त स्थापित की गई वाहन नार्किंग में पेयजल, शौचालय, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था एवं पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की गई है।
    जूता स्टेण्ड
    आगंतुक श्रद्धालुओं की चरण पादुकाए सुव्यवस्थित रूप से रखने के लिए मंदिर की और आने वाले मागाँ के चयनित स्थल पर जूता स्टेण्ड स्थापित किए गए है जिनका विवरण निम्नानुसार है:-
    इन्दौर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए
    1.कर्क राज मंदिर पार्किंग स्थल एवं भील समाज धर्मशाला में वृहद स्तर का जुता स्टेण्ड स्थापित किया गया।
    2.बड़नगर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं की लिए नृसिंह घाट तिराहे (झालारिया मठ) पर स्थापित किया गया जुता स्टेण्ड। 3. शहर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं की लिए हरसिद्धी पाल पर स्थापित किया गया जुता स्टेण्ड।
    उक्त स्थापित किए गए जूता स्टेण्ड पर श्रद्धालु अपनी चरण पादुकाए सुव्यवस्थित रूप से रखकर मंदिर भगवान श्री महाकालेश्वर जी के दर्शन हेतु प्रवेश कर सकेंगे एवं दर्शन उपरांत पुनः चरण पादुकाएं प्राप्त कर सकेंगे जूता स्टेण्ड के कुशल संचालन हेतु श्रद्धालुओं की चरण पादुकाएं रखने के लिए कपड़ों की थैलियां बनवाई जाकर पृथक-पृथक कलर के टोकन बनवाये गये है जिनका विवरण निम्नानुसार है।
  • भील समाज जूता स्टेण्ड के लिए काला कलर नृसिंह घाट तिराहे (झालारिया मठ) के लिए लाल कलर
  • राम मंदिर/हरसिद्धी पाल के लिए नीला कलर
  • कर्क राज पार्किंग स्थल के लिए पीला कलर
  • लालपुल के लिए सफ़ेद कलर
    उक्त टोकन के पीछे जूता स्टेण्ड का पता लिखवाया गया है जिससे श्रद्धालु सरलता से दर्शन उपरांत जूता x स्टेण्ड पर पहुंच कर अपनी चरण पादुकाएं प्राप्त कर सकेंगे।
    पेयजल व्यवस्था
    आगंतुक श्रद्धालुओं को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंदिर में प्रवेश हेतु निर्धारित द्वार से प्रति 200 मीटर पर पेयजल की व्यवस्था के लिए अस्थायी प्याऊ स्थापित किये गए है, साथ ही पार्किंग स्थल पर पेयजल व्यवस्था हेतु श्रद्धालुओं की सुविधा अनुसार पीने के पानी के टैंकर खड़े किए जायेंगे।
    शामियाने व मेटिंग व्यवस्था
    ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था के अंतर्गत श्रद्धालुओं के लिए निर्धारित प्रवेश द्वार से लेकर निर्गम द्वार तक, निर्गम द्वार से जूता स्टेण्ड तक सम्पूर्ण मार्ग पर मैटिंग बिछाई जाकर शामियाना लगाया गया है, जिससे श्रद्धालु पूर्ण समय छाया में रहकर बाबा महाकाल के दर्शन लाभ प्राप्त कर सके।
    प्राथमिक उपचार की सुविधा
    श्री महाकालेश्वर मंदिर में आगन्तुक श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु त्रिवेणी इंटरप्रिटेशन सेंटर के समीप स्थापित वाहन पार्किंग, कर्कराज महादेव मंदिर के समीप स्थापित वाहन पार्किंग, चारधाम मंदिर पार्किंग स्थल, हरसिद्धि मंदिर चौराहा, मानसरोवर भवन, महाकाल प्लाजा,फेसेलिटी सेंटर-01, श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर, भस्मार्ती द्वार गेट नम्बर 04, निर्गम द्वार इत्यादि स्थानों पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई है। उक्त प्राथमिक उपचार केन्द्रो पर चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ को 24×7 पाबंद किया गया है, साथ ही एम्बुलेंस भी खड़ी की गई है, जिससे विशेष परिस्थितियों में श्रद्धालुओं को अस्पताल पहुंचाया जा सकें।
    लड्डू प्रसाद काउण्टर
    आगंतुक श्रद्धालुओं को लड्डू प्रसाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंदिर परिक्षेत्र में श्रद्धालुओं के आवागमन वाले मार्ग पर विक्रम टीले के दोनों ओर एक साथ लगभग 20 लडू प्रसाद काउण्टर 24×7 स्थापित किए गए है, जहां से श्रद्धालु आसानी से लड्डू प्रसाद प्राप्त कर सकें।
    फ्लेक्स बोर्ड दिशा सूचक की व्यवस्था
    श्रद्धालुओं सरलता से श्री महाकालेश्वर मंदिर एवं अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाएं वाले स्थल तक आवागमन कर सके इस हेतु शहर के प्रमुख मार्गो पर दिशा सूचक बोर्ड स्थापित किए गए हैं, साथ ही सम्पूर्ण दर्शन मार्ग, मंदिर परिक्षेत्र एवं निर्गम द्वार से जूता स्टेण्ड, वाहन पार्किंग, लड्डू प्रसाद काउण्टर, प्राथमिक उपचार सुविधा पेयजल वितरण स्थल इत्यादि तक पहुंचने ने के लिए फ्लेक्स लगाए गए है।
    फायर स्टेशन
    महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य पर सुरक्षा हेतु मंदिर के चयनित स्थानों पर अस्थाई रूप से
  1. महाकाल थाने के सामने
  2. हरसिद्धि मंदिर चौराहा
  3. चारधाम मंदिर पार्किंग स्थल
  4. माधव सेवा न्यास पार्किंग स्थल
  5. नृसिंह घाट रोड़
  6. त्रिवेणी संग्रहालय के आस-पास
  7. श्री महाकाल महालोक कंट्रोल रूम के पास
    एवं अन्य चयनित स्थानों पर 24×7 फायर स्टेशन नगर पालिक निगम उज्जैन के माध्यम से स्थापित किए गए है।
    पी.ए. सिस्टम, सहायता केंद्र, खोया-पाया केन्द्र
    आगंतुक श्रद्धालुओं को समय-समय पर अन्य आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करने के उद्देश्य से सेक्टर अनुसार पी.ए. सिस्टम, सहायता केंद्र एवं खोया-पाया केन्द्र स्थापित किए जाकर उक्त पी. ए. सिस्टम व खोया-पाया केन्द्र पर पुलिस बल, कर्मचारी, स्काउट गाईड के कर्मचारियों को पाबंद किया गया है।
    भजन मण्डली की व्यवस्था
    आगंतुक श्रद्धालुओं के मध्य धार्मिक सौहार्द निर्मित करने अथवा श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था को दृष्टिगत रखते हुए दर्शन मार्ग के अंतर्गत चयनित मार्ग पर चार स्थानों पर मंच बनाए गए है। उक्त स्थापित मंचों से भजन मण्डलियां भगवान के भजन गायन की प्रस्तुति देंगी जिससे श्रद्धालुओं के मध्य धार्मिक वातावरण निर्मित किया जा सके।
    एल.ई.डी. एवं सी.सी.टी.वी. कैमरे की व्यवस्था
    आगंतुक श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मंदिर परिक्षेत्र एवं सम्पूर्ण दर्शन मार्ग पर 600 सी.सी.टी.वी कैमरे लगाए जाकर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उक्त स्थापित किए गए कंट्रोल रूम में लगी सी.सी.टी.वी सर्विलांस एवं एल.ई.डी. के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सतत् निरीक्षण किया जाकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा सकेगी, साथ ही श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल के सजीव दर्शन कराने के उद्देश्य से सम्पूर्ण दर्शन मार्ग, स्थापित पार्किंग एवं मंदिर परिक्षेत्र के चयनित स्थानों पर बड़ी आउटडोर एल.ई.डी. स्थापित की गई है जिससे श्रद्धालु बाबा महाकाल के सजीव दर्शन कर सकेंगे।
    व्हीलचेयर व ई-कार्ट की व्यवस्था
    आगंतुक वृद्धजन एवं निःशक्तजन श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल के सरल-सुलभ दर्शन कराए जाने के उद्देश्य से मंदिर परिक्षेत्र के समीप निर्धारित पार्किंग स्थल पर ई-कार्ट इत्यादि खड़ी की गई है जिसमें बैठकर श्रद्धालु मंदिर के प्रवेश द्वार पहुंच कर व्हील चेयर के माध्यम से बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे।
    शांति एवं कानून व्यवस्था
    महाशिवरात्रि पर्व पर आगंतुक श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या को दृष्टिगत रखते हुए शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु मंदिर परिक्षेत्र आवश्यकतानुसार अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी जिला उज्जैन के माध्यम से कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को पाबंद किया गया है।
    वैरिकेटिंग की व्यवस्था
    आगंतुक श्रद्धालुओं को सरल-सुलभ दर्शन कराए जाने के उद्देश्य से सम्पूर्ण दर्शन मार्ग में वैरिकेटिंग की गई है, जिसके अंदर प्रवेश कर श्रद्धालु सीधे मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन उपरांत निर्गम द्वार के रास्ते बाहर निकलकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर सकेंगे।
    विद्युत व्यवस्था
    महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य पर निर्वाध विद्युत आपुर्ति दो फेस महाकाल एवं चारधाम के माध्यम से की जायेगी निर्वाच विद्युत आपूर्ति हेतु दायित्व अधीक्षण यंत्री. प.क्षे.वि.वि.कं.लि. को सौंपा गया है, एवं आवश्यकतानुसार मंदिर परिक्षेत्र में जनरेटर इत्यादि स्थापित किए जाकर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था की गई है।
    श्रद्वालुओ के दिशा निर्देश
    1/श्रद्धालु अपने वाहन निर्धारित वाहन पार्किंग में ही खड़े करें।
    2/श्रद्धालु वाहन पार्किंग स्थल से मंदिर के प्रवेश द्वार तक आवागमन हेतु निःशुल्क बस व्यवस्था का प्रयोग करें।
    3/श्रद्धालु अपने साथ कीमती सामान लेकर न आवे।
    4/मोबाईल का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
    5/श्रद्धालु अपनी चरण पादुकाएं जूता स्टेण्ड पर उतारकर टोकन अवश्य प्राप्त करें, टोकन के पीछे जूता स्टेण्ड का पता लिखा गया हैं। दर्शन उपरांत सम्पूर्ण मार्ग पर लगे फ्लेक्स बोर्ड के माध्यम से उक्त पते पर पहुंचकर पुनः अपनी चरण पादुकाएं प्राप्त करे।
    6/श्रद्धालुओं के पेयजल हेतु सम्पूर्ण मार्ग पर निःशुल्क पानी की बॉटल की व्यवस्था की गई है, इसका उपयोग करे। श्रद्धालु के लिए सहायता केन्द्र एवं शौचालय स्थापित किए गए है, श्रद्धालु अपनी सुविधा अनुसार उपयोग करे। श्रद्धालु जय श्री महाकाल अथवा बाबा महाकाल के नाम का उच्चारण करते हुए कतारबद्ध होकर भगवान महाकाल के दर्शन करे। कर्तव्यरत कर्मचारियों को सहयोग प्रदान करे। समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करे।
    7/लड्डू प्रसाद की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है, श्रद्धालु कतारबद्ध होकर लड्डू प्रसाद काउण्टर से लड्डू प्रसाद प्राप्त करें।
]]>
https://khabarsabki.com/night-vigil-on-mahashivratri-in-mahakaleshwar-temple-of-ujjain-darshan-starts-at-mid-night/feed/ 0
पुलिस की पीएचपीएस में कौन लगा रहा चूना, पीएचक्यू ने पुलिस अस्पताल से क्यों हटाये मानदेय डॉक्टर, जानिए https://khabarsabki.com/who-is-defrauding-police-in-phps-why-phq-remove-honorary-doctor-from-police-hospital/ https://khabarsabki.com/who-is-defrauding-police-in-phps-why-phq-remove-honorary-doctor-from-police-hospital/#respond Thu, 07 Mar 2024 06:38:44 +0000 https://khabarsabki.com/?p=76540 मध्य प्रदेश पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को बीमारी में इलाज के लिए पीएचपीएस योजना का लाभ दिया जाता है लेकिन इस योजना को कुछ लोग गलत तरीके से चूना लगा रहे हैं। अब तक इसको लेकर शिकायत नहीं होने से कार्रवाई नहीं हो सकी थी लेकिन पुलिस की लगभग सभी इकाई के पुलिसकर्मियों को इस गड़बड़झाले का पता है और कागजों में उलझे नौकरशाही साक्ष्यों की कमी की वजह से ठोस एक्शन नहीं ले पा रही है। पढ़िये रिपोर्ट।

मध्य प्रदेश पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को बीमारी की स्थिति में अस्पतालों के बड़े बिलों के झंझट की वजह से इलाज में होने वाली परेशानियों से बचाने के लिए पीएचपीएस योजना के माध्यम से पुलिसकर्मियों को सुविधा दी गई है। इस योजना में अधिकृत अस्पतालों के अनुमानित खर्च के आधार पर पुलिसकर्मी का इलाज होता है और पुलिसकर्मी के इलाज के पश्चात संबंधित अस्पताल को बिल का भुगतान हो जाता है। रिकॉर्ड में तो अस्पतालों की कागजी खानापूर्ति नियम के मुताबिक होती है मगर अनुमानित खर्च में गड़बड़ी में कई स्तर पर अस्पताल-पुलिस में सांठगांठ के चलते अब तक यह गोरखधंधा चल रहा है।
ऐसे सामने आया मामला
भोपाल के पुलिस मुख्यालय के पास स्थित पुलिस अस्पताल में नियमित डॉक्टरों के अलावा कुछ मानदेय वाले विशेषज्ञों की सेवाएं भी ली जाती हैं। पिछले दिनों भोपाल के जाने-माने अस्पताल के एक डॉक्टर की मानदेय सेवाओं को निरस्त कर दिया गया। डॉक्टर को क्यों हटाया गया, इस बारे में पुलिस अधिकारी दबी जुबान में पूरे रैकेट की बात कहते हैं लेकिन अधिकृत रूप से कोई बोलने को तैयार नहीं है। जिस डॉक्टर को पुलिस अस्पताल से मानदेय से हटाया गया, उसका नाम डॉ. सव्यसाची है। डॉक्टर का महाराणा प्रताप नगर भोपाल में निजी बड़ा अस्पताल भी है। एडीजी पुलिस कल्याण अनिल कुमार ने बताया कि डॉ. सव्यसाची की मानदेय की सेवाएं समाप्त की गई हैं लेकिन कुछ डॉक्टर अभी मानदेय पर काम कर रहे हैं।

]]>
https://khabarsabki.com/who-is-defrauding-police-in-phps-why-phq-remove-honorary-doctor-from-police-hospital/feed/ 0
मध्य प्रदेश में बिजली की नई दरें घोषित, घरेलू-गैर घरेलू, औद्योगिक-कृषि पर दरें नहीं बढ़ीं https://khabarsabki.com/new-electricity-rates-announced-in-madhya-pradesh-rates-on-domestic-non-domestic-industrial-agriculture-remain-the-same/ https://khabarsabki.com/new-electricity-rates-announced-in-madhya-pradesh-rates-on-domestic-non-domestic-industrial-agriculture-remain-the-same/#respond Wed, 06 Mar 2024 17:43:48 +0000 https://khabarsabki.com/?p=76535 मध्य प्रदेश में विद्युत नियामक आयोग ने बुधवार को बिजली की नई दरों का ऐलान कर दिया। इसके मुताबिक घरेलू, गैर घरेलू, औद्योगिक और कृषि उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों को नहीं बढ़ाया गया है। वैसे पिछले साल की तुलना में इस बार बिजली की दरें 0.07 फीसदी बढ़ी हैं। पढ़िये रिपोर्ट।

मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग की नई बिजली दरों में तीन, पांच, दस हॉर्स पॉवर के कृषि उपभोक्ताओं के लिए शासन की सब्सिडी के मुताबिक ही बिजली बिल के भुगतान की व्यवस्था की गई है। ऐसे कृषि उपभोक्ताओं को पूरे साल में बनने वाले बिजली के बिल क्रमशः 29 हजार 533, 52 हजार 676 और एक लाख 11667 रुपए के स्थान पर राज्य शासन द्वारा दी जाने वाली प्रति हॉर्स पॉवर 750 रुपए सब्सिडी के हिसाब से 2250, 3750 और 7500 रुपए का सालाना भुगतान करना होगा। शेष अंतर की राशि राज्य शासन द्वारा वहन की जाएगी जिससे किसानों को वास्तविक बिजली बिल में से सात फीसदी राशि ही चुकाना होगी।
निम्न दाब के उपभोक्ताओं को दरों में वृद्धि नहीं
विद्युत नियामक आयोग ने निम्न दाब के घरेलू, गैर घरेलू, औद्योगिक और कृषि उपभोक्ताओं को राहत देते हुए उनकी बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं की है। इसके अलावा बिजली उपभोक्ताओं को पिछले साल की तरह मीटर किराया या मीटरिंग चार्ज की वसूली नहीं की जाएगी। निम्न दाब के घरेलू, गैर घरेलू, औद्योगिक व कृषि उपभोक्ताओं के न्यूनम प्रभार को भी समाप्त कर दिया गया है।
टीओडी टैरिफ की घोषणा
संविदा मांग वाले 10 किलोवाट के औद्योगिक व गैर घरेलू उपभोक्ताओं के लिए टीओडी यानी समय के अनुसार टैरिफ की घोषणा की गई है। सोलर अवधि सुबह नौ से शाम पांच बजे तक 20 फीसदी की छूट और पीक अवर सुबह छह से नौ और शाम पांच से रात दस बजे तक 20 फीसदी सरचार्ज लागू किया गया है। उच्च दाब के उन उपभोक्ताओं के लिए 10 फीसदी की छूट देने की व्यवस्था की गई है जिन पर टीओडी दरें लागू हैं और उन्हें यह छूट रात दस बजे से सुबह छह बजे के उपभोग पर दी जाएगी।
ग्रीन एनर्जी जागरूकता के लिए
विद्युत नियामक आयोग ने पर्यावरण के प्रति जागरूक लोग जो केवल रिन्यूएवल एनर्जी ही जलाना चाहते हैं, उनके लिए 0.56 रुपए प्रति यूनिट अतिरिक्त भुगतान कर ग्रीन एनर्जी बिजली उपभोग करने की सुविधा दी गई है। यह पिछले साल की तुलना में 42 फीसदी कम है।

]]>
https://khabarsabki.com/new-electricity-rates-announced-in-madhya-pradesh-rates-on-domestic-non-domestic-industrial-agriculture-remain-the-same/feed/ 0