Warning: mysqli_real_connect(): Headers and client library minor version mismatch. Headers:100311 Library:30121 in /home/khabar/domains/khabarsabki.com/public_html/wp-includes/class-wpdb.php on line 2035
बच्चों में दक्षता बढ़ाने के लिये 22 और 29 जुलाई को रीडिंग हेबिट प्रोग्राम

बच्चों में दक्षता बढ़ाने के लिये 22 और 29 जुलाई को रीडिंग हेबिट प्रोग्राम

केन्द्र सरकार द्वारा संचालित ‘पढ़े भारत-बढ़े भारत’ के अंतर्गत स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों में पढ़ने की दक्षता बढ़ाने के मकसद से विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रदेश के विभिन्न रेडियो स्टेशनों से 22 और 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे से 12.30 बजे तक रीडिंग हेबिट पर केन्द्रित कार्यक्रम प्रसारित किया जायेगा।प्रसारित कार्यक्रम को अधिक से अधिक स्कूल के बच्चे सुन सकें, इसके लिये राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला प्रयोजना समन्वयक को पत्र लिखकर निर्देश दिये हैं। प्रयोजना कार्यालय के कर्मचारियों को इस दौरान स्कूलों की मॉनीटरिंग करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today