Warning: mysqli_real_connect(): Headers and client library minor version mismatch. Headers:100311 Library:30121 in /home/khabar/domains/khabarsabki.com/public_html/wp-includes/class-wpdb.php on line 2035
मैं प्रेम से नफरत को काटूंगा: राहुल गांधी

मैं प्रेम से नफरत को काटूंगा: राहुल गांधी

आजकल मीटिंग से पहले मैं यह टेस्ट करता हूं कि मूड ठीक है या नहीं…..फिर कहा चौकीदार……दूसरी तरफ से आवाज आई चोर है। फिर यह आवाज रुकी नहीं। लगातार आवाजें आती रही। चोर है चोर है। 
फिर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा मूड ठीक है । उन्होंने मंच पर सिर्फ चौकीदार ही कहा और दूसरी तरफ से चोर है की आवाजें आती रही ।

राहुल गांधी ने कहा 5 साल पहले मोदी जी आये देश से कहा 56 इंच की छाती है। 15 लाख खाते में डालूंगा। अब चुनाव हो रहा है तो भ्रष्टाचार, युवाओं को रोजगार देने की बात नहीं कर रहे। अपने इंटरव्यू में देश को आम खाना सीखा रहे हैं। कुर्ता पहनना सीखा रहे हैं । मोदी जी बेरोजगारी के बारे में क्या किया। 15 लाख कहां गए। अनिल अंबानी, मेहुल चौकसी के अच्छे दिन आ गए। मैनंे नंबर लिखकर रखे हैं। राफेल 30 हजार करोड़, माल्या 10 हजार करोड़। 
श्री गांधी ने कहा कि चौकीदार ने 15 लोगों के खाते में करोड़ो डाल दिये। मैं 25 करोड़ लोगों के खाते में 72 हजार रुपये साल डालना चाहता हूं । यह न्याय योजना गरीबों के लिए खुशहाली लेकर आएगी ।  नोटबंदी कर दी। गब्बर सिंह टैक्स लगा दिया। अनिल अंबानी, मेहुल चौकसी के जेब में पैसा गया। नोटबंदी के बाद देश के सभी लोगों ने माल खरीदना बन्द किया। देश में 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी अब पनपी। न्याय योजना आपकी जेब में यह पैसा वापस डालेगी। युवाओं को रोजगार देंगे। दुकानदारों की दुकानदारी फिर से चालू होगी। 
श्री गांधी ने बताया कि पांच साल अन्याय हुआ। अब होगा न्याय। किसानों का अलग बजट पेश होगा। मोदी कहते हैं किसी का कर्जा माफ नहीं हुआ। हम कहते हैं शिवराज सिंह चौहान के परिवार का कर्ज माफ हुआ। उनके भाई रोहित सिंह जैत गांव। भतीजे निरंजन सिंह के साथ गांव केव94 किसानों का कर्जा माफ हुआ। कांग्रेस कितनी प्यार वाली पार्टी है। हमने पूर्व सीएम के परिवार का कर्जा माफ किया। राहुल गांधी ने कहा कि 2019 के चुनाव के बाद कोई किसान कर्जा न लौटाने पर जेल में नहीं डाला जाएगा। उन्होंने कहा देश में 22 लाख सरकारी पद खाली है इन पर नियुक्तियां करेंगें । एक साल में 10 लाख नौकरियां पंचायतों में देंगे। मध्यप्रदेश में चुनाव के बाद शेष किसानों का भी पूरा कर्ज माफ होगा। 
श्री गांधी ने भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि मोदी जी कहीं भी डिबेट करना है तो मुझे 15 मिनट देना। देश को आप अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे। सिर्फ दो तीन सवाल पूछुंगा। श्री गांधी ने कहा कि मोदी जी मेरे , मेरे पिता जी और पूरे परिवार के खिलाफ जहर उगलकर अपशब्दों का प्रयोग करते  हैं ।  वह जितनी नफरत करेंगे मैं उन्हें दुगुना प्यार दूंगा। राहुल गांधी 5.18 बजे मंच पर आए। 5.39 तक संबोधित किया। अरूण यादव और कृषि मंत्री सचिन यादव सहित अन्य नेताओं ने श्री गांधी को सूत की माला पहनाकर उनका स्वागत किया । कांग्रेस की महिला नेत्रियों ने श्री गांधी को स्मृति चिन्ह भेंट किया ।
किसानों की कर्जमाफी पर अरूण यादव ने जताया आभार – 
राहुल जी का आभार सबकी ओर से। हर चुनाव में हमारे बीच आये। संत सिंगाजी, एनटीपीसी पावर प्लांट इन्ही की देन है। मुझे मनमोहन सिंह जी के पास लेकर गए थे। यह चुनाव 5 साल बनाम 30 साल का चुनाव है। क्योंकि भाजपा के कार्यकाल का नतीजा सिफर है। खंडवा का नागरिक पानी को तरस रहा है। 120 करोड़ की सौगात दी थी। पीएम ने नयन मटककर कह दिया जो हुआ सो हुआ। भाजपा की सरकार रही लेकिन आज भी खण्डवा लोकसभा रोजगार की तलाश में है। कहां हैं वह 15 लाख। जिसके नाम पर वोट लिए। 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। आज यहां गांव का अंतिम व्यक्ति आया है। राहुल जी खण्डवा की सीट आपकी झोली में डालेंगे। कांग्रेस अनेक योजनाएं चला रही है। 21 लाख किसानों की कर्जमाफी हुई। इसके लिए राहुल गांधी और कमलनाथ जी का आभार । 
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने अरूण यादव को दिल्ली भेजने का किया आव्हान  
– नारा लगाया कांग्रेस, राहुल गांधी, अरुण यादव जिंदाबाद। फिर कहा सातवें चरण में आपको मतदान करना है। सातवें चरण में आपको भाजपा का सफाया करना है। पांच साल पहले गुजरात मॉडल लेकर चायवाला बनकर निकले थे, लेकिन आज तक कोई ऐसा आदमी नहीं मिला जिसने कहा हो कि उनसे चाय पी हो। बनारस में गंगा साफ नही की। छत्तीसगढ़ में साहू बन गए। उत्तरप्रदेश और कुछ अम्बानी के घर गए तो चौकीदार बन गए। माल्या , ललित मेहुल चौकसी को भ्रष्टाचार के बाद भगा दिया । पांच साल पहले बड़े बड़े वादे किये थे। सवाल करो तो देशद्रोही। नरेंद मोदी ऐसे पीएम है की एक भी प्रेसवार्ता नहीं की। हम तो सवाल पूछेंगे। विदेश से काला धन, 15 लाख का क्या हुआ। स्वामीनाथन कमेटी रिपोर्ट लागू नहीं की। महंगाई कम क्यों नहीं हुई। आप ने कहा था खाऊंगा न खाने दूंगा। अरुण यादव को दिल्ली भेजें। 
अरूण यादव को जीताएं , खण्डवा से चलेगी सरकार 
ओम्कारेश्वर भगवान की जय, धूनी वाले दादा जी की जय और सिंगाजी महाराज की जय का जयकारा लगाते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैने छिंदवाड़ा से खण्डवा का संबंध जोड़ा था । इसके लिए छिंदवाड़ा और खण्डवा के बीच रेल भी चलाई है । मैं रिश्ता जोड़ने आया हूं। आप इतनी गर्मी में उपस्थित हुए। सच्चाई पहचानिए, जिनकी आंखे बंद है उसे खोलें । मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें एक ऐसा प्रदेश मिला जहां किसान आत्महत्या, बेरोजगारी, बलात्कार में नंबर वन था ।  कृषि क्षेत्र में क्रांति लायेंगें । किसानों का कर्ज माफ किया। 21 लाख किसानों का कर्जा माफ किया। हम वचन देते हैं जैसे ही चुनाव होंगे। बाकी कर्ज माफ होगा। आजकल मोदी रोज आते हैं मप्र। जब किसान आत्महत्या करते थे तब नहीं आते थे। क्योंकि उन्हें लोगों को गुमराह करना है। कलाकारी करना है। मोदी जी मुझे आपका सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। शिवराज से पूछता हूं 15 साल में कितना कर्ज माफ़ किया। कहते थे किसान का बेटा हूं पर किसान की पीठ पर लात छाती पर गोली मारी। किसी किसान को लागत पर दाम नहीं मिला। पहले कम उत्पादन समस्य थी। आज बढ़ता उत्पादन चुनौती है। मोदी जी 5 साल तक झूठ बोलते रहे अब120 घंटे बचे है। मप्र की जनता समझदार है। 5 महीने पहले मामा को रवाना किया अब चौकीदार को करेंगे। वह 2 करोड़ रोजगार की बात नही करते। समय आ गया। युवा बिना काम के जनता पूछ रही आप किस काम के। माता बहनें, जो योजनाएं सोनिया गाँधी ने बनाई शिवराज अपना फोटो लगाकर अपनी बताते रहे । मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अरूण यादव को जिताने की अपील करते हुए कहा कि अब भोपाल से नहीं खण्डवा से सरकार चलेगी । खण्डवा का अधिकार भी अब छिंदवाड़ा के समान रहेगा । मेरे अरूण यादव से और उनके परिवार से गहरे और अटूट रिश्ते हैं । खंडवा में पेयजल योजना में हुए भ्रष्टाचार की जॉच के बाद कार्रवाई होगी । औद्योगिक क्षेत्र का विकास कर यहॉ पर निवेश करायेंगें । औद्योगिक वातावरण बनायेंगें
मंच पर यह रहे मौजूद-
– प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल, कृषि मंत्री सचिन यादव, कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा , महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान, राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह, नेपानगर विधायक श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर , मांधाता विधायक नारायण पटेल, बड़वाह विधायक सचिन बिरला, भीकनगांव विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी, कुंदन मालवीय, डॉ मुनीश मिश्रा, बुरहानपुर के पूर्व विधायक हमीद काजी, अवधेश सिसौदिया, अजय ओझा, नारायण नागर, मुकेश नागौरी, बुरहानपुर के जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी, ग्रामीण अध्यक्ष किशोर महाजन , खण्डवा के जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष ओंकार पटेल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर इंदलसिंह पंवार, पूर्व सांसद ताराचन्द पटेल, जगदीश मोराण्या, श्रीमती छाया मोरे , सिलदार पटेल, सदाशिव भवरिया, परमजीत सिंह नांरंग , तोताराम महाजन , रियाज हुसैन आदि भी उपस्थित थे । राहुल गांधी के आने से पहले सभी ने मंच से अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today