Warning: mysqli_real_connect(): Headers and client library minor version mismatch. Headers:100311 Library:30121 in /home/khabar/domains/khabarsabki.com/public_html/wp-includes/class-wpdb.php on line 2035
भारतीय आर्थिक‍ सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा, 2017

भारतीय आर्थिक‍ सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा, 2017

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा मई, 2017 में आयोजित भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा, 2017 के लिखित भाग और तत्पश्‍चात् सितंबर, 2017 में व्‍यक्तित्‍व परीक्षण के लिए    लिए गए साक्षात्‍कार के परिणाम के आधार पर निम्‍नलिखित सूचियां, योग्‍यताक्रम में, उन उम्‍मीदवारों की हैं, जिनकी अनुशंसा भारतीय आर्थिक सेवा तथा भारतीय सांख्यिकी सेवा में पदों पर नियुक्ति के लिए की गई है।भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा में नियुक्ति हेतु अनुशंसित उम्‍मीदवारों की संख्‍या निम्‍नानुसार है:

 

सेवा सामान्‍य अ.पि.व. अ.जा. अ.ज.जा. योग
भारतीय आर्थिक सेवा 10 05 शून्‍य शून्‍य 15
भारतीय सांख्यिकी सेवा 17 07

(01 शा.वि.-2 सहित)

01 04 29

(01 शा.वि.-2 सहित)

नियुक्तियां, अनिवार्य रूप से, मौजूदा नियमों और उपलब्‍ध रिक्तियों की संख्‍या के अनुसार की जाएंगी।सरकार द्वारा भरे जाने वाले पदों के प्रयोजनार्थ सूचित रिक्तियों की संख्‍या निम्‍नानुसार है:-

 

सेवा सामान्‍य अ.पि.व. अ.जा. अ.ज.जा. योग
भारतीय आर्थिक सेवा 10 05 शून्‍य शून्‍य 15
भारतीय सांख्यिकी सेवा 20 05 शून्‍य 04 29

(01 शा.वि.-2 सहित)

निम्‍नलिखित अनुक्रमांक वाले  अनुशंसित उम्‍मीदवारों की उम्‍मीदवारी अनंतिम है:  भारतीय आर्थिक सेवा (कुल 03 )0000181   0006564     0007070 भारतीय सांख्यिकी सेवा (कुल 10 )

 

0000003 0000005 0000524 0002900 0004266
0006574 0008002 0012331 0013304 0015363

6. संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा भवन के निकट ‘सुविधा काउन्टर’ स्‍थित है। उम्‍मीदवार अपनी परीक्षा/भर्ती से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी/स्‍पष्‍टीकरण व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष सं0 011-23385271/23381125 पर प्रात: 10.00 बजे  से सायं 00 बजे के बीच किसी भी कार्यदिवस में प्राप्‍त कर सकते हैं । परीक्षा परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट अर्थात www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध होगा ।7. उम्‍मीदवारों के अंक, परिणाम की घोषणा की तिथि से पन्‍द्रह दिनों के भीतर वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्‍ध करा दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today