Warning: mysqli_real_connect(): Headers and client library minor version mismatch. Headers:100311 Library:30121 in /home/khabar/domains/khabarsabki.com/public_html/wp-includes/class-wpdb.php on line 2035
जमीन के लालच में हत्या के आरोपी सतना पुलिस ने पकड़े

जमीन के लालच में हत्या के आरोपी सतना पुलिस ने पकड़े

सम्पत्ति के लालच एवं जमीनी विवाद में 13 वर्षीय बालक विकास प्रजापति के अपहरण एवं हत्या की घटना का  सतना जिले की अमरपाटन थाना पुलिस ने पर्दाफास कर दिया है। रिपोर्ट के 12 घण्टे के भीतर  इस घटना का खुलासा  करने में सतना पुलिस सफल रही है।  साथ ही आरोपी भी पकड़ लिए हैं। पकड़े गए आरोपियों में तेजबली प्रजापति और उसका शाला धनिलाल शामिल है। 

सतना जिले के ग्राम चोरहटा निवासी आरोपी तेजबली ने अपने चचेरे भाई अर्थात  सगे चाचा के बेटे विकास की जमीन के लालच में हत्या करना कबूल किया है। सतना पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना का व्यौरा यूँ है कि गत 17 अगस्त को अमर प्रजापित ने अमरपाटन थाना में अपने बेटे विकास की गुमशुदगी की  रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को गुमराह करने के लिए 17 अगस्त को लगभग पौने 2 बजे अमित प्रजापति पर बेटे के बदले में फिरौती देने के लिए फोन आया। पुलिस अधीक्षक ने इस घटना को स्वयं के संज्ञान में लिया और विशेष टीम गठित कर तत्परता के साथ कार्रवाई शुरू की। घटना की तह में जाने पर पुलिस को पता चला कि आरोपी तेजबली गुमराह करने के लिए अमित प्रजापति के साथ विकास को ढूढ़ने का नाटक कर रहा है। उसी ने 16 अगस्त को दोपहर बाद  विकास के हाथ पैर बांधे और बंसीपुर थाना नादन देहात मैहर क्षेत्र की एक गढ़ी के समीप स्थित एक कुँए में धकेलकर हत्या कर दी । इससे पहले वो विकास को घुमाने के बहाने नदी के किनारे लेकर गया था। साथ ही विकास को कुँए में धकेलने के बाद वह शाम के समय  विकास की मौत की पुष्टि करने के लिए पुनः उस कुँए को देखने के लिए गया था। पुलिस द्वारा विकास का शव बरामद कर एफएसल टीम से जाँच कराकर आगे की विधिक कार्रवाई कराई गई है।  विकास की हत्या करने में राजबली के साले धनिलाल ने भी सहयोग किया था। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के साथ उन दो लोगों को भी गिरिफ्तार किया है, जिन्होंने फर्जी तरीके से राजबली को सिम बेची थीं। सतना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक एवं मृतक के बड़े पिता में पूर्व से ही जमीन के बटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। परिवार की महिलाओं में आपस में अक्सर लड़ाई होती  रहती है। इस आपसी रंजिश को मन में रखते हुए तेजबली ने अपने चचेरे भाई यानि चाचा के पुत्र की हत्या की योजना बनाकर उसे अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today