इसी माह 24 OCT को भारत और वेस्टइंडीज के बीच इंदौर में होने वाला वन डे मैच स्थगित हो गया है। अब यह मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। मैच की तिथि यही रहेगी। BCCI ओर MPCA के बीच टिकट बंटवारे को लेकर उठे विवाद के बाद BCCI ने इंदौर से यह मैच छीनकर विशाखापट्टनम स्थान्तरित कर दिया। शेष कार्यक्रम यथावत रहेगा।
Leave a Reply