डीपीएस बस हादसे के मामले में प्राचार्य सुदर्शन सोनारे की गिरफ्तारी के खिलाफ सीबीएसई स्कूल के प्राचार्य लामबंद हो गए हैं। स्कूलों के प्राचार्यों ने सोनारे की गिरफ्तारी को लेकर एक बैठक की। इसमें मांग की है कि सोनारे के खिलाफ लगाई गईं धाराओं को हटाया जाए नहीं तो सभी स्कलों की बसों को बंद कर देंगे। फिटनेस देने वाले आरटीओ पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। प्राचार्यों ने कहा कि सात दिनों में शासन-प्रशासन ने उनकी मांगों को नहीं सुना तो सभी सीबीएसई स्कूलों में बसों का संचालन बंद कर दिया जाएगा।
Leave a Reply