राज्य शासन बस ऑपरेटर लगभग 2 वर्ष से बसों के यात्री किराए को बढ़ाने की गुहार लगा रहे हैं लेकिन फैसला नहीं हो सका है। अह बस ऑपरेटर्स आज से काले झंडे लगाकर बसों का संचालन होगा। इस थोड़े से परिवर्तन के बाद बस ऑपरेटरों की मांग की गई है जिसमें न्याय यात्रा का लोगों ने खुब लोगों के आगे चलते है।
Leave a Reply